वायनाड से प्रियंका गांधी लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, बोली, भैया की मदद करते रहूंगी

Priyanka GandhiPriyanka Gandhi

राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ेंगे और रायबरेली अपने पास रखेंगे। राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार होगी। यह फैसला आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर शीर्ष नेताओं की बैठक में लिया गया। बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के दिग्गज नेता केसी वेणुगोपाल मौजूद थे।

बैठक के बाद प्रियंका ने मीडिया से कहा कि वह इस फैसले से बहुत खुश है। वायनाड का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। मैं एक अच्छा प्रतिनिधि बनने की कोशिश करुंगी। रायबरेली से मेरा पुराना रिश्ता है और मैंने रायबरेली और अमेठी के लिए काफी काम किया है। मैं भैया की मदद रायबरेली में भी करुंगी। हम दोनों वायनाड और रायबरेली में एक-दूसरे की मदद भी करेंगे।

 

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp