Pro Kabbadi League 2023 : ऑटो ड्राइवर का बेटा खेलेगा प्रो कबड्डी लीग, पटना पाइरेट्स ने संदीप को इतने में खरीदा

GridArt 20231011 171120688

बिहार के कबड्डी खिलाड़ी संदीप को पटना पाइरेट्सने 9 लाख में अपने साथ जोड़ा है. संदीप प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बिहार से खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे. संदीप के पिता ऑटो चालक हैं. संदीप ने गरीबी के तमाम परेशानियों को झेला है. समस्तीपुर जिला के रहने वाले संदीप के पिता ऑटो चलाते हैं. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह कबड्डी खिलाड़ी टीम में रीडर की भूमिका निभाते हुए नजर आएगा. संदीप की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

प्रो कबड्डी लीग में खेलेंगे बिहार के संदीप: संदीप ने अपने खेल को बारीकी से खेलते हुए जिला से निकलकर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चलने वाले अकादमी में भी प्रशिक्षण लिया है. वर्तमान में संदीप मदुरई में चल रहे युवा कबड्डी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. संदीप ने अपने प्रदर्शन से पीकेएल का टिकट कटाया. संदीप के उपलब्धियां पर नजर डाले तो जूनियर नेशनल चैंपियनशिप, जूनियर फेडरेशन कप के अलावा लगातार 3 सालों से युवा कबड्डी सीरीज में बिहार का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं।

खेल जगत से लोगों ने दी शुभकामनाएं ःबता दें कि उन्हें युवा कबड्डी में अंदर 22 के प्लेयर में खेलने का मौका मिला है. वही संदीप कुमार के चयन को लेकर एनआईएस कबड्डी कोच अभिनव भावेश की देख रेख में कबड्डी का प्रशिक्षण लेने वाले संदीप के चयन पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण डीजी, कला संस्कृति युवा मंत्री और खेल जगत से संबंध रखने वाले तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.