भागलपुर जिले में हजरत पैगम्बर साहेब का जन्मदिवस धुम धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर शहर एंव ग्रामीण ईलाकों से मुस्लिम समुदाय के द्वारा जुलुस निकाला गया जो जुलुस में गाजा, बाजा, घोड़ा पर सवार व मोटरसाइकिल व छोटी वाहन पर सवार एंव पैदल मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तीरंगा झंडा, एंव निशान लेकर शहर भ्रमण करते हुए अब्जुगंज, दिलगौरी, कोतवाली चौक स्टेशन चौक घंटाघर चौक खंजरपुर बरारी किलाघाट सराय चौक होते हुए मौलानाचक पहुंचकर जुलुस का समापन किया गया।
इस मौके पर जुलुस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हजरत पैगम्बर साहेब का जन्मदिवस पर नारे नारा लगाते हुए एक दुसरे को मुबारक बाद दिया। इस लेकर चौक चौराहा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थीह जो सभी जुलुस में एक एक सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को नियुक्त करते हुए शांतिपूर्ण जुलुस का समापन करने में सहयोग करते हुए देखे गए।
इस दौरान सभी क्षेत्र के थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ नजर आए और सिटी डीएसपी सीटी डीएसपी 2 सहित शहर के प्रबुद्ध लोग भी इस जुलूस मैं सहयोग करते नजर आए हजरत पैगम्बर साहेब के जन्मदिवस पर सुलतानगंज मे प्रशासनिक पदाधिकारी,एंव जनप्रतिनिधियों को मुबारक बाद देते हुए शांति व सोहार्द पुर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील किये।
साथ ही थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था अच्छी होने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धन्यवाद देते हुए मुबारक बाद दिये। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगो एंव पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।