उत्पाद कोर्ट टू के द्वारा दो अभियुक्तों को 5 साल की सजा और एक लाख का जुर्माना
भागलपुर:कहलगांव के रसलपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास पिछले साल शराब के साथ दो लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिन में श्याम चौधरी और ब्रह्मदेव यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।जिनके पास से 77 लीटर देसी शराब उनके पास से मिली थी। जिस मामले में कोर्ट में सुनवाई के बाद उत्पाद कोर्ट टू राजेश सिंह के द्वारा दोनों अभियुक्तों को 5 साल की सजा सुनाई है। वही एक लाख का जुर्माना भी अभियुक्तों को किया गया है। वही फाइन की राशि जमा नहीं करने पर 6 माह का अतिरिक्त सजा काटने का आदेश दिया है।