प्रोफेसर रतन मंडल ने भाजपा में जाने का किया ऐलान
*अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रोफेसर रतन मंडल ने भाजपा में जाने का किया ऐलान*
भागलपुर आगामी 2024 के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है।इसका जीता जागता नमूना भागलपुर में आज देखने को मिला।
एक तरफ जहां नीतीश कुमार ने जाति जनगणना कराकर सुर्खियां बटोरी वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार के कई विरोधी भी खड़े होने लगे हैं।जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रतन मंडल पिछले 20 वर्षों से जदयू में काम कर रहे थे। लेकिन प्रोफेसर रतन मंडल अभी जदयू से काफी नाराज दिख रहे हैं।
उन्होंने मन बना लिया है भारतीय जनता पार्टी में जाने का। इसको लेकर आज उन्होंने एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा की नितीश कुमार हमें 20 वर्षों से छलने का काम किया है। साथ ही हमें सिर्फ और सिर्फ लॉलीपॉप दिखाने का काम किया है। मैं इससे काफी नाराज हूं और अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मैं काफी प्रभावित हूं।
इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी में विलीन होने जा रहा हूं। मेरे साथ कांग्रेस के भी कई लोग भारतीय जनता पार्टी में आगामी सात नवंबर को पटना में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा अगर हमें भागलपुर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो मैं भागलपुर का चहुमुखी विकास करूंगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.