भागलपुर। इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी साइबर ठगी का शिकार हो गई हैं। कॉलेज के शिक्षक ऋषिकेश चौधरी की पत्नी स्वेता कुमारी ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है।
उनका कहना है कि वह वेरायटी चौक के पास एक सिल्क दुकान में खरीदारी करने गई थी। वहां खरीदारी के बाद गूगल पे से पेमेंट किया लेकिन दुकान से उसका सिसीप्ट जेनरेट नहीं किया जा सका। चार दिन बाद उन्होंने फंसे पेमेंट की जानकारी के लिए गूगल सर्च कर एक नंबर निकाला और उसपर कॉल किया। उन्हें बताया कि समाधान निकाल लिया गया है। उसके कुछ ही देर बाद कॉल आया और एक एप इंस्टॉल करने को कहा। एप को इंस्टॉल करते ही खाते से 50 हजार और 20 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई।