वी केयर संस्था द्वारा सैंडिस कंपाउंड में चलाया गया प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम

PhotoCollage 20240310 161051809PhotoCollage 20240310 161051809

वी केयर संस्था द्वारा प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम के तहत भागलपुर के हृदय स्थल सैंडीस कंपाउंड स्थित जयप्रकाश उद्यान में पेड़ो में लगी हुई दीमक की सफाई कर उसे चुना से रंगा गया साथ ही कीटनाशक दवा का भी छिड़काव किया गया जिससे कि पेड़ो में दीमक न लगे और लंबे समय तक सुरक्षित रखा जाए।

वी केयर संस्था के अध्यक्ष रिशांत ने भागलपुरवासियो से भी इस मुहिम में जुड़ने की अपील करते हैं।

इस मुहिम में संस्थापक नितेश चौबे,कुश मिश्रा,नितेश पांडे,अभिषेक गोस्वामी,गोल्डन सिंह,सतीश,समुज्जुअल,सोनल आदि ने हिस्सा लिया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Related Post
Recent Posts
whatsapp