अखिलेश यादव की रैली में ले जाने का किया वादा, पहुंचा दिया अमित शाह की सभा में

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर झूठ बोलकर रैली में लोगों को इकट्ठा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि बीजेपी वाले लोगों को झूठ बोलकर और सपा की रैली में ले जाने का झांसा देकर अपनी रैलियों में लेकर जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ है भाजपा इस चुनाव में हारने जा रहे हैं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक शख्स ने सिर लाल रंग का साफा बांधे दिख रहा है, जिसमें सपा का चुनाव चिन्ह साइकिल भी दिखाई दे रहा है. तभी कोई उससे पूछता है कि अखिलेश की रैली में ले जाने का आदेश हुआ है या.. इस वो एक दम से बोलता है कि..समूह अध्यक्ष बोले कि अखिलेश की रैली में चलना है लेकिन अभी पता चल रहा है कि अमित शाह की रैली में जा रहे है.

जब उससे पूछा गया कि क्या उन्हें बताया नहीं गया था. इस पर उसने कहा, उन्होंने तो बताया था कि अखिलेश यादव की रैली में जाना है, तभी तो हम सब तैयार होकर गए हैं नहीं तो नहीं जाते..कोई भी नहीं जाता.

अखिलेश यादव ने ये वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर लोगों से झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि, ‘भाजपा के झूठ की हद तो देखिए कि भोली-भाली जनता को ये कहकर भाजपा वालों की रैली में ले जाया जा रहा है कि सपा की रैली-सभा में जाना है. इसका मतलब साफ है कि जनता भाजपा के साथ नहीं है. जनता का ये गुस्सा बता रहा है कि छठे और सातवें चरण में भाजपा कितनी बुरी तरह हारने जा रही है और ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार आनेवाली है.’

बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए यूपी की 14 सीटों पर शनिवार 25 मई को वोटिंग होनी है और सातवें चरण में 13 सीटों पर एक जून को वोटिंग होगी. इसके बाद 4 जून को वोटों की गणना की जाएगी. ऐसे में सभी की नज़रें 4 जून पर टिकी हुई है और लोग नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts