भागलपुर। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि आने वाला समय भागलपुर का है। भागलपुर में कई ऐसी चीजें हैं, जिसे देश-विदेश में पहचान मिल सकती है। यहां का जर्दालू आम खास है। इस आम की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है। इसके अलावा यहां के दही-चूड़ा, मंजूषा और अन्य कला संस्कृति को विश्व पटल पर लाने की जरूरत है। राज्यपाल ने ये बातें रविवार को शहर के सैंडिस कंपाउंड में आयोजित भागलपुर महोत्सव के उद्घाटन समारोह में कही।
राज्यपाल ने इस पांच दिवसीय आयोजन का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस कड़ी में भागलपुर महोत्सव बहुत बड़ा काम कर सकता है। यह महोत्सव सिर्फ भागलपुर का नहीं है बल्कि जल्द ही यह बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि भागलपुर राज्य का फास्ट ग्रोइंग सिटी है। इसलिए अंग क्षेत्र की जो भी विधाएं हैं, चाहे वह मंजूषा कला हो, यहां का नृत्य हो, यहां की भाषा हो सभी को आगे ले जाने के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे।