मधेपुरा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (बीएनएमयू) के कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शोधकार्यों को प्रोत्साहित करना चाहिए। इसके लिए सभी को मिलकर सकारात्मक प्रयत्न करने होंगे। कुलाधिपति ने बीएनएमयू में बुधवार को सीनेट की 25वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये बातें कहीं।
सीनेट की बैठक में 12.50 अरब रुपए से अधिक के बजट का अनुमोदन किया गया। सीनेट की बैठक में कुलाधिपति ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों को सुगम और बेहतर बनाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। छात्र विवि का सकारात्मक प्रतिनिधित्व करें, इसके लिए हमें समुचित माहौल बनाना होगा। छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी समय पर कक्षाओं में आना चाहिए। बेहतर शिक्षा के लिए नई तकनीक को भी अपनाने की आवश्यकता है। छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित अन्य नई तकनीकों की सटीक जानकारी मिले, इसके लिए उन्हें तकनीक से जुड़े पाठ्यक्रम पढ़ाने होंगे। ऐसे विषय पर जब छात्र-छात्राओं से शिक्षक चर्चा करेंगे तो उनमें आगे बढ़ने की ललक जगेगी। उन्होंने कहा कि विवि में बेहतर शोध नहीं हो रहे तो उसके औचित्य पर ही प्रश्नचिह्न लग जाता है।