Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के 14 DSP का प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

ByLuv Kush

सितम्बर 10, 2024
IMG 4160 jpeg

बिहार सरकार ने राज्य के 14 डीएसपी का प्रमोशन कर दिया है। इस सभी 14 डीएसपी को सीनियर पुलिस उपाधीक्षक में प्रमोशन दिया गया है। बिहार सरकार के गृह विभाग ने देर रात इसकी अधिसूचना जारी की है। प्रमोशन का लाभ पाने वाले ये सभी डीएसपी राजधानी पटना के अलावा अन्य जिलों में पदस्थापित हैं।

IMG 4158 jpeg IMG 4159 jpeg