पटना एसएसपी समेत बिहार के 21 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन, शिवदीप लांडे बने आईजी

IPS Shivdeep Lande coming to Bihar on 7th DecemberIPS Shivdeep Lande coming to Bihar on 7th December

खबर बिहार पुलिस से जुड़ी है। जहां पटना एसएसपी सहित प्रदेश के 21 पुलिस अफसरों को पद्दोन्नत किया गया है। इन 21 पुलिस अफसरों में डीआईजी शिवदीप लांडे सहित, गरिमा मलिक, श्रीमति एस प्रेमलथा शामिल हैं। जिन्हें अब आईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं पटना एसएसपी राजीव मिश्रा सहित 2010 में उनके बैच के 11 आईपीएस को डीआईजी के पद पर पद्दोन्नत किया गया है। इसके अलावा 2011 बैच के 07 आईपीएस को भी प्रमोशन दिया गया है। जिनमें गया के एसएसपी आशीष भारती भी शामिल हैं।

n4nc25aef37 8876 49a4 a2d6 114fdb35df72n4nc25aef37 8876 49a4 a2d6 114fdb35df72

n4ncb1c82d1 f153 4e1d b9dd 8c55076919ddn4ncb1c82d1 f153 4e1d b9dd 8c55076919dd

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp