पटना एसएसपी समेत बिहार के 21 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन, शिवदीप लांडे बने आईजी

IPS Shivdeep Lande coming to Bihar on 7th December

खबर बिहार पुलिस से जुड़ी है। जहां पटना एसएसपी सहित प्रदेश के 21 पुलिस अफसरों को पद्दोन्नत किया गया है। इन 21 पुलिस अफसरों में डीआईजी शिवदीप लांडे सहित, गरिमा मलिक, श्रीमति एस प्रेमलथा शामिल हैं। जिन्हें अब आईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं पटना एसएसपी राजीव मिश्रा सहित 2010 में उनके बैच के 11 आईपीएस को डीआईजी के पद पर पद्दोन्नत किया गया है। इसके अलावा 2011 बैच के 07 आईपीएस को भी प्रमोशन दिया गया है। जिनमें गया के एसएसपी आशीष भारती भी शामिल हैं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.