कटिहार में दिनदहाड़े गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Gun Fire

एक तरफ बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं। वहीँ अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अपराधी जब चाहे जहाँ चाहे किसी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं।

ताज़ा मामला कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन में प्रॉपर्टी डीलर मनीष ठाकुर को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर जख्मी कर दिया। कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

घटना की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में ही मनीष ठाकुर को शहर के चर्चित राजेश यादव हत्याकांड में न्यायालय से बेल मिला था। मनीष शहर के प्रमुख प्रॉपर्टी डीलर में एक है। हो सकता है आपसी दुश्मनी के कारण किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस सभी एंगल से मामले पर जांच कर रही है। वही कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने इस हत्याकांड पर कटिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.