अथॉरिटी को भेजा गया भागलपुर में नये हवाई अड्डा निर्माण का प्रस्ताव
भागलपुर। भागलपुर में नये हवाई अड्डा निर्माण का प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को भेज दिया गया है। एएआई ने बीते माह प्री-फिजिबिलिटी स्टडी के लिए सात बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी थी। जिलाधिकारी ने बिंदुवार रिपोर्ट तैयार कर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को भेज दिया है।
अब विभाग के स्तर से रिपोर्ट मंतव्य के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, दिल्ली स्थित चेयरमैन को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के बाद अथॉरिटी की टीम भागलपुर आएगी और सुल्तानगंज में 855 एकड़ एवं गोराडीह में 660.57 एकड़ जमीन का चयन कर फाइनल करेगी। इसके बाद राज्य सरकार जमीन का अधिग्रहण कर अथॉरिटी को उपलब्ध कराएगी। फिर केंद्र सरकार के स्तर से एयरपोर्ट निर्माण का काम शुरू कराया जाएगा। बताया गया कि अगले माह राजगीर में प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने एएआई की टीम आ रही है। इसी दौरान भागलपुर का भी निरीक्षण किया जाएगा। एडीएम (राजस्व) महेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मेट्रोलॉजिकल विभाग से मांगी जाने वाली विंडरोज डाईग्राम, प्रस्तावित भूमि पर नहर, रोड, हाईटेंशन लाइन से संबंधित नजरी नक्शा, हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई, मिट्टी के प्रकार, आईएमडी से प्राप्त तापमान का आंकड़ा, समुद्र तल से ऊंचाई और ड्रेनेज ले आउट प्लान तैयार करने के लिए दोनों अंचल के अमीन की तैयार रिपोर्ट, बिजली विभाग से हाईटेंशन की ऊंचाई, कृषि पदाधिकारी से मिट्टी के प्रकार, बीएयू से तापमान का आंकड़ा, भवन प्रमंडल से समुद्र तल की ऊंचाई और लघु सिंचाई प्रमंडल से ड्रेनेज ले आउट प्लान की रिपोर्ट तैयार कर भेज दी गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.