भागलपुर। हबीबपुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर कैफे की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा था। अनैतिक देह व्यापार के लिए 500 रुपये प्रतिघंटा केबिन उपलब्ध कराया जाता था। मंगलवार की रात छापेमारी के बाद बुधवार को पुलिस के बयान पर केस दर्ज किया गया है। कैफे के संचालक व मकान मालिक गौतम कुमार और राहुल गोस्वामी को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। दोनों फरार हैं। उनके अलावा कैफे के स्टाफ रूपेश और मनोज को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो नाबालिग स्टाफ को पुलिस संरक्षण में लिया गया है। कैफे को सील कर दिया गया है। वहां से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया था।
पुलिस की जांच में पता चला है कि कैफे की आड़ में लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार चल रहा था। रोजाना लड़के-लड़कियों की भीड़ लगती थी। दिन में भी काफी संख्या में लोग केबिन बुक कराने के लिए आते थे। पुलिस ने कैफे से रजिस्टर भी जब्त किया है। उस रजिस्टर में केबिनवाइज पैसे लेने की बात है पर किसी का नाम और मोबाइल नंबर नहीं है। कैफे के ऊपर चाय और रोल की दुकान लगती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना के पास ही इस तरह का खेल चल रहा था पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती थी।
युवक युवतियों से बांड भरवाया, शहर के कई इलाकों में अवैध धंधा
मंगलवार की रात कैफे में छापेमारी के लिए एसपी सिटी डॉ. के रामदास के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहुंची थी। वहां से कुल चार युवक युवतियों को हिरासत में लिया गया था। उन सभी युवक-युवतियों के गार्जियन को बुलाया गया। गार्जियन के आने के बाद युवक-युवतियों से पीआर बांड भरवाकर उन्हें छोड़ा गया। कुछ दिन पहले तातारपुर थाना क्षेत्र में भी एक मॉल के बेसमेंट से सेक्स रैकेट का खुलास किया गया था। उसी थाना क्षेत्र में कैफे में भी इस तरह की शिकायत मिली थी। कोतवाली और तातारपुर इलाके के कई होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा पहले भी हो चुका है।