पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन में शामिल होने आए खान सर और रहमान सर पर अभ्यर्थियों ने गंभीर आरोप लगाया। खान सर और रहमान सर का विरोध करते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने आंदोलन को हाईजैक करने का उन पर आरोप लगाया है। वही दोनों शिक्षकों पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया।
70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द किये जाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों में शामिल कुछ छात्रों ने पटना के कोचिंग संचालकों का विरोध करने लगे। जबकि खान सर और रहमान सर दोनों छात्रों के आंदोलन शामिल होने पहुंचे थे। वो सरकार के समक्ष छात्रों का मुद्दा उठाने आए थे।
लेकिन उल्टे छात्रों ने आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप खान सर और रहमान सर पर लगा दिया। छात्रों का कहना था कि 9 दिन से अभ्यर्थी भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन ये शिक्षक झांकने तक नहीं आए और आज आंदोलन को हाईजैक करने पहुंचे हैं। छात्रों के मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप छात्रों ने लगाया है। खान सर पर गेम खेलने का आरोप लगाया।
अभ्यर्थी का कहना था कि आधा पर से छोड़कर खान सर चले गये। यह बोलकर गये है कि आयोग से भेट करने जा रहे हैं। यदि भेंट करके नहीं आए तो दोबारा घुसने नहीं देंगे। आए दिन नेता और खान सर टाइप के लोग आते हैं और फोटो खिंचवाकर और नारेबाजी करवाके घर चले जाते हैं। खान सर को लेकर इनके बीच नाराजगी देखने को मिल रही है।