वैशाली में LJPR प्रत्याशी वीणा देवी का विरोध, हथियार दिखाने का आरोप, SSP ने किया खंडन

GridArt 20240526 085628305

बिहार के वैशाली में वीणा देवी का विरोध का वीडियो सामने आया है. वीणा देवी के पीए के अनुसार मामला वैशाली लोकसभा क्षेत्र के मुजफ्फरपुर जिले के पारू विधानसभा का है. एनडीए से LJPR प्रत्याशी वीणा देवी के काफिले को स्थानीय लोगों ने रोक दिया और खिलाफ में जमकर नारेबाजी की।

भ्रमण कर रही थी पुलिसः बताया जा रहा है कि वीणा देवी अपने समर्थक और बॉडीगार्ड के साथ पारू के चिंतावनपुर गई थी. इसी दौरान उनका विरोध किया गया. इस मामले में वीणा देवी के पीए भूषण सिंह ने बताया कि वे लोग चिंतावनपुर की ओर से जयडुमरी की ओर जा रही थे. पहले वीणा देवी ने वोट डाला इसके बाद क्षेत्र भ्रमण कर रही थी।

पीएम ने दी घटना की जानकारीः पीए भूषण सिंह ने आरोप लगाया है कि इसी दौरान चिंतावनपुर में विपक्ष के समर्थकों ने गाड़ी को रोक दी. जानलेवा हमला करने की भी कोशिश की गई. भूषण सिंह ने बताया कि लोगों के द्वारा हथियार भी दिखाया गया. किसी किसी तरह अपनी गाड़ी से आगे बढ़ गए. इस मामले में उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

“वोट के बाद क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा था. इसी दौरान लोगों ने गाड़ी रोककर नारेबाजी की. इस दौरान हथियार भी दिखाया गया है. किसी तरह गाड़ी आगे बढ़ाया गया है. विपक्ष के समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है.” -भूषण सिंह, वीणा देवी का पीएम

वीडियो हो रहा वायरलः इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एनडीए प्रत्याशी की गाड़ी के पास कई लोग मौजूद हैं. ड्राइवर गाड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है और पीछे से कुछ लोग मुन्ना शुक्ला जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. गाड़ी के आगे वाले सीट पर एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी बैठी हैं. उनके पीछे वाली सीट पर बॉडीगार्ड बैठे हैं।

गाली-गलौज का भी मामला सामने आयाः वीडियो में दिख रहा है कि बॉडीगार्ड गाड़ी के अंदर से लोगों को समझाने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच ड्राइवर गाड़ी को आगे बढ़ाता है. तभी एक सिर पर लाल गमछा लपेटे हुए व्यक्ति बॉडीगार्ड के शीशे के अंदर झांकता है. गाड़ी आगे की ओर बढ़ने लगती है. पीछे से लोग भागने की बात कहते हुए सुनाई देते हैं. इस दौरान गाली गलौज का भी मामला सामने आया है।

एसएसपी किया खंडनः घटना को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने खंडन किया है. बताया कि मामले की जांच कराई गई है. उन्होंने बताया कि, ”प्रत्याशी द्वारा एक ही बूथ पर बार-बार भ्रमण करने को लेकर मतदाताओं के द्वारा ही रोका गया है. किसी भी मतदाता द्वारा प्रत्याशी पर हमला या पिस्टल नहीं दिखाई गई है.” एसएसपी ने बताया कि यह आरोप भ्रामक है।

एनडीए और इंडिया में मुकाबलाः बता दें कि वैशाली लोकसभा क्षेत्र में एनडीए से LJPR प्रत्याशी वीणा देवी और महागठबंधन से राजद प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला के बीच मुकालबा है. वीणा देवी 2019 में जीत हासिल की थी. इसबार 25 मई को छठे चरण में वैशाली लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हुई. 4 जून को रिजल्ट आएगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.