भागलपुर में झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति द्वारा अपने स्थाई आवास हेतु किया गया धरना प्रदर्शन

jhuggi jhopdijhuggi jhopdi

भागलपुर में झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति द्वारा स्थाई आवास हेतु बुधवार को भागलपुर के समाहरणालय स्थित प्रदर्शन स्थल पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें दर्जनों आवासहीन लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना था लंबे समय से झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति अपने स्थाई आवास के लिए लगातार संघर्ष कर रही है धरना प्रदर्शन कर रही है रेलवे लाइन पर बसे लोग भीखनपुर में बसे लोग या अन्य कई जगहों पर बसे लोगों को प्रशासन के द्वारा उनके घरों को उजाड़ दिया गया है कहा गया था कि सबों को बसाया जाएगा लेकिन अभी तक नहीं बसाया गया है.

इस दौरान झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के कार्यकर्ता काफी आक्रोशित दिखे उन्होंने कहा प्रशासन जब तक सरकार इन लोगों को जगह नहीं देती तब तक ऐसे लोगों को उजाड़ा नहीं जाए साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था कि भूमिहीन को बसाया जाए लेकिन अभी तक जमीन पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है वहीं झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हुई तो यह आंदोलन और तेज होगा।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Related Post
Recent Posts
whatsapp