भागलपुर में झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति द्वारा स्थाई आवास हेतु बुधवार को भागलपुर के समाहरणालय स्थित प्रदर्शन स्थल पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें दर्जनों आवासहीन लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना था लंबे समय से झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति अपने स्थाई आवास के लिए लगातार संघर्ष कर रही है धरना प्रदर्शन कर रही है रेलवे लाइन पर बसे लोग भीखनपुर में बसे लोग या अन्य कई जगहों पर बसे लोगों को प्रशासन के द्वारा उनके घरों को उजाड़ दिया गया है कहा गया था कि सबों को बसाया जाएगा लेकिन अभी तक नहीं बसाया गया है.
इस दौरान झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के कार्यकर्ता काफी आक्रोशित दिखे उन्होंने कहा प्रशासन जब तक सरकार इन लोगों को जगह नहीं देती तब तक ऐसे लोगों को उजाड़ा नहीं जाए साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था कि भूमिहीन को बसाया जाए लेकिन अभी तक जमीन पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है वहीं झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हुई तो यह आंदोलन और तेज होगा।