बिहार के लिए गौरवपूर्ण क्षण, गया OTA में पासिंग परेड का आयोजन, देश को मिले 121 जांबाज सैनिक

GridArt 20231210 170158914

बिहार की गया जिले में स्थित अफसर प्रशिक्षण अकादमी में 24 पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर देश को कल 121 जांबाज सिपाही मिले. इनमें टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत 42 कोर्स के 94 और स्पेशल कमिश्नर ऑफिसर्स 51 कोर्स के 27 कैडेट्स ने भारतीय सेवा में अधिकारी के तौर पर कमीशन प्राप्त किया. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इनमें मित्र देशों के साथ कैडेट्स भी शामिल है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया.

गया ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी ने अपने गौरवशाली इतिहास में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए देश को 121 नए सैन्य अफसर दिए। शौर्य-संकल्प और ज्ञान के लक्ष्य के साथ कड़ी ट्रेनिंग के बीच देश को सौंपे गए ये नए सैन्य अफसर भारत की सरहदों की रक्षा में अपनी सर्वोच्चता दिखाएंगे।

शनिवार की सुबह सभी जेंटलमैन कैडेट्स ने शपथ ली। 24वीं पासिंग आउट परेड में टेक्निकल एंट्री स्कीम 42 कोर्स के 101 और स्पेशल कमीशन ऑफिसर्स 51 कोर्स के 27 जेंटलमैन कैडेट्स ने सेना में अधिकारी के तौर पर कमीशन प्राप्त किया। इन 121 अफसरों में तीन बिहार के छपरा, मधुबनी और आरा के रहने वाले हैं, वहीं 7 कैडेट्स मित्र राष्ट्र के हैं। मित्र राष्ट्रों से भूटान के पांच व वियतनाम के दो कैडेट्स हैं। नौसेना एडमिरल आर हरि कुमार ने परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मन्हास कंमाडेंट ओटीए गया व परेड कमांडर मौजूद रहे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.