‘तुम पर गर्व है…’,कोहली के टी 20 क्रिकेट से रिटायर होने के बाद उनके बड़े भाई ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

GridArt 20240701 195749623

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी 20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। उन्होंने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इसी बीच विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने विराट कोहली के नाम एक भावुक संदेश दिया है।

विराट कोहली के लिए कही ये बात

विराट कोहली को टैग करते हुए उनके बड़े भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे अपनी भावनाओं को जाहिर करने में कुछ समय लग गया। मुझे लगता है कि अब मैं इसे लिख सकता हूं। विराट कोहली भाई, तुम्हे तुम्हारे शानदार टी20 करियर के लिए बधाई। कई लोगों को पता नहीं है कि तुम्हारे लिए इस खेल का महत्व क्या है और तुमने इस खेल को क्या दिया है। तुम्हारी सफलता को तुम्हारे आंकड़े देखकर आंका जा सकता है। लेकिन तुम्हारी वजह से आने वाली पीढ़ी बदल गई है और उन्हें कुछ करने की प्रेरणा मिली है। मैं लोगों को रोते हुए देखा है, जब तुमने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। मुझे तुम पर गर्व है और अभी और आगे जाना है।”

रोहित शर्मा और जडेजा ने भी लिया था रिटायरमेंट

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने ही बल्कि रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ऐलान कर दिया था। हालांकि अभी ये सभी वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। इनका अलावा बतौर कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल भी खत्म हो गया है।

जानें टी 20 में विराट कोहली के आंकड़े

विराट कोहली का टी 20 करियर बेहद शानदार रहा है।अपने करियर में विराट कोहली ने 125 T20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.69 के औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए। विराट कोहली ने टी 20 फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.