भागलपुर:दिनांक 28 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा “राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
इस जनसुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ममता कुमारी करेंगी। जनसुनवाई में भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर जिलों के नागरिक अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को रख सकेंगे।
कार्यक्रम में राजकीय विधिक प्राधिकार, बिहार तथा जिला विधिक प्राधिकार, भागलपुर के विद्वान अधिवक्ताओं के साथ-साथ संबंधित जिलों के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। यह पहल महिलाओं से जुड़े मुद्दों के समाधान एवं न्यायिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है।
जिला प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लें और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें।