छठ पर्व पर दरभंगा एवं दौराई के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें रूट और टाइमिंग

Special train

रेलवे ने छठ पर्व में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा से दौराई (अजमेर) के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि 05273/05274 दरभंगा-दौराई-दरभंगा छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का दो फेरा का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या- 05273 दरभंगा-दौराई स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 26 अक्टूबर एवं 2 नवंबर को 13.15 बजे दिन में खुलेगी। यह ट्रेन अगले दिन 3 नवंबर (रविवार) को 22.30 बजे दौराई स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05274 दौराई-दरभंगा पूजा स्पेशल दौराई से 27 अक्टूबर एवं 03 नवंबर को दौराई से 23.45 बजे खुलेगी। यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन मंगलवार को 06.50 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी।

श्रीवास्तव ने बताया कि अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मंडल के सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज और उत्तरप्रदेश के गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, मथुरा जं. के साथ-साथ राजस्थान के जयपुर, अजमेर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे।