Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के रास्ते बांद्रा टर्मिनल तक चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

ByKumar Aditya

सितम्बर 28, 2024
Intercity bhagalpur train

भागलपुर।पर्व के समय में बाहर से लौटने वाले लोगों के लिए भागलपुर होकर बांद्रा से मालदा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जिनकी समय सारणी की घोषणा कर दी गई है।

बांद्रा से यह ट्रेन संख्या 09027 प्रत्येक बुधवार सुबह 11:00 बजे खुलेगी। जो शुक्रवार दोपहर 12 35 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 10 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन 12:45 पर मालदा के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

वहीं, ट्रेन संख्या 09028 मालदा-बांद्रा स्पेशल प्रत्येक शनिवार को मालदा से शाम 5:30 पर खुलेगी, जो भागलपुर रात 10:30 में पहुंचेगी। यहां से 10:40 में आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

यह ट्रेन भागलपुर के अलावा कहलगांव सुल्तानगंज जमालपुर, अभयपुर, किऊल बरौनी के रास्ते समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए बांद्रा को जाएगी।

बांद्रा से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार अक्टूबर माह में 2, 9, 16, 23 और 30 को चलेगी जबकि नवंबर माह में 6, 13, 20 और 27 को चलेगी।

वहीं, मालदा से बांद्रा जाने वाली ट्रेन प्रत्येक शनिवार अक्टूबर माह में 5 12 19 और 26 को चलेगी। नवंबर माह में यह ट्रेन 2, 9, 16 23 और 30 को चलेगी।

यह ट्रेन दोनों ओर से नौ-नौ ट्रिप लगाएगी। यह ट्रेन 20 कोच के साथ चलेगी। जिसमें दो एसी, 12 स्लीपर, चार सामान्य कोच सहित दो एसएलआर बोगी होगी।