पटना में दाल हुआ सस्ता, एक किलो की कीमत मात्र 60 रुपए, महंगाई से मिलने वाली है राहत
पटना के लोग खरीद सकेंगे सस्ते दाम पर चना दाल, एक किलो की कीमत मात्र 60 रुपए : अगर आप पटना में रहते हैं और घर परिवार चलाते हैं तो हम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं। बढ़ती महंगाई के कारण इन दिनों किचन का बजट बिगड़ता जा रहा है। इसी बीच एक राहत वाली खबर सामने आ रही है। बताया जाता है की बहुत जल्द पटना के लोगों को सस्ते दर पर चना दाल उपलब्ध करवाया जाएगा। बिस्कोमान पटना के अध्यक्ष और राजद एमएलसी सुनील सिंह ने बताया की हम लोग समय समय पर लोगों को मदद पहुंचाने का प्रयास करते हैं। इससे पहले महंगा होने पर हमने पटना के लोगों को सस्ते दाम पर प्याज और टमाटर उपलब्ध करवाया था। अब हम लोगों ने फैसला किया है की पटना वासियों को मात्र 60 रुपए किलो की दर से चना दाल उपलब्ध करवाया जाय। बहुत जल्द लोगों को बता दिया जाएगा की बिस्कोमान के अतिरिक्त कौन कौन से स्थान पर सस्ती दाल को लेकर स्टाल लगाया जाएगा।
बताते चले की टमाटर के बढ़े हुए दाम के बीच लोगों तक टमाटर पहुंचाने का जिम्मा बिस्कोमान ने उठाया है. बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील सिंह कहते हैं की जब भी सब्जी फल से लेकर अनाज की कीमत आसमान छूती है. नेफेड के सहयोग से बिस्कोमान आगे आता है और सस्ती कीमत में लोगों तक फल से लेकर सब्जी पहुंचाने की व्यवस्था की जाती है. बिस्कोमान नैफेड के सहयोग से 60 रुपये घाटा सहकर लोगों को महज 70 रुपये किलो टमाटर उपलब्ध करा रहा है . यहां लोग लाइन में खड़े होकर बाज़ार से आधी कीमत पर टमाटर खरीद रहे हैं . बिस्कोमान ने इतना ही नहीं पटना के विभिन्न रिहायशी इलाकों में भी ऑटो पर टमाटर इसी कीमत में उपलब्ध करा रहा है . बिस्कोमान और नैफेड के द्वारा संचालित सस्ता टमाटर केंद्र की लोग जमकर तारीफ़ भी कर रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.