जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) नेता महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि सेना की 50 आरआर की टुकड़ियां पुलवामा में एक मस्जिद में घुस गईं और वहां मुसलमानों को ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर किया।
पीडीपी नेता ने इस कदम को उकसावे की कार्रवाई बताया और लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई से मामले की जांच शुरू करने का अनुरोध किया।
बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने 14 जून को सेना की रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण श्रीनगर स्थित चिनार कोर की कमान संभाली। साथ ही पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) और कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों की जिम्मेदारी संभाली।
मुफ्ती ने ट्वीट किया कि 50 आरआर के सैन्य जवानों ने पुलवामा की एक मस्जिद में घुसकर मुसलमानों को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया। ये खबर सुनकर स्तब्ध हूं। जब अमित शाह यहां हैं तो ऐसा कदम और वह भी यात्रा से पहले, केवल उकसावे की कार्रवाई है। राजीव घई से तुरंत जांच बिठाने का अनुरोध करें।