पुणे, एजेंसी। महाराष्ट्र के पुणे में एक व्यस्त बस स्टेशन पर खड़ी सरकारी बस के अंदर युवती से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर है और फरार है।
वहीं, एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले ने कहा है कि पुलिस चौकी के पास ऐसी घटना दर्शाती है कि अपराधियों को कानून का डर नहीं है।
26 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि मंगलवार सुबह वह सतारा के लिए स्वरगेट स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। तभी एक व्यक्ति आया और कहा कि बस दूसरे स्टैंड पर है। वह युवती को स्टेशन परिसर में खड़ी एक खाली बस में ले गया। वहां उसने रेप किया। आरोपी 36 वर्षीय दत्तात्रेय रामदास गाडे के खिलाफ चोरी और चेन झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं।