भाजपा को वोट देने की सजा, पति-जीजा ने मिलकर पीटा, मुस्लिम महिला बोली- BJP का नाम तक लेने नहीं देते
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भाजपा को वोट देने पर एक मुस्लिम महिला के साथ उसके परिवार के सदस्यों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल, पीड़ित समीना ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि मैं और मेरा परिवार 4 दिसंबर को बीजेपी की जीत पर खुश थे। हालांकि, इस जश्न ने कांग्रेस के बजाय बीजेपी को मेरा वोट देने का खुलासा कर दिया, जिससे मेरे जीजा जावेद नाराज हो गए। इस दौरान उन्होंने मुझे पहले गालियां दीं और फिर डंडे से मारा। वहीं, इस झगड़े के दौरान मेरे पति ने भी उनका साथ दिया।
मजबूत लोकतंत्र के लिए भाजपा को अपना मत देने पर मेरी एक बहन को उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। इसके साथ ही पीड़ित बहन को पूरी सुरक्षा व आर्थिक मदद भी दी जाएगी।
मेरी… pic.twitter.com/O2VO7EtNry
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 9, 2023
वहीं, अब समीना से मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने मुलाकात की है। शुक्रवार को समीना से शिवराज सिंह व्यक्तिगत तौर पर बुलाकर मिले। बता दें कि समीना ने मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना से प्रभावित होकर भाजपा को वोट दिया था।
दरअसल, मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद 4 दिसंबर को समीना (30) पर हमला किया गया था। पीड़िता एमपी के सीहोर के बरखेड़ा हसन गांव की रहने वाली है तथा उसने शुक्रवार को इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, आरोपी जीजा के खिलाफ धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गालियां दीं और डंडे से मारा
इस दौरान पीड़िता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के कट्टर समर्थक जावेद के मन में हमेशा भाजपा के प्रति हमारी निष्ठा को लेकर नाराजगी रही है और वे भाजपा का नाम लेने पर चिढ़ते हैं। समीना ने बताया कि शुरुआत में जावेद ने गालियां दीं और बाद में डंडे से मेरे साथ मारपीट की और इस झगड़े के दौरान मेरे पति ने भी उसी का साथ दिया।
पुलिस ने की कार्रवाई
इस घटना के बाद राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान पीड़िता और उसके पिता के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तथा उन्होंने कलेक्टर प्रवीण सिंह के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई और हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया। वहीं, इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीहोर के एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि हमें शिकायत मिली है और इस संबंध में गिरफ्तारियां की गई हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था तथा 3 दिसंबर को नतीजे जारी किए गए थे। वहीं, इस चुनाव भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.