Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पंजाब किंग्स ने किया विजयी आगाज, ऋषभ पंत की गलती दिल्ली पर पड़ी भारी

GridArt 20240324 103832375

आईपीएल 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर विजयी आगाज किया है। वहीं दिल्ली के लिए जहां लंबे वक्त के बाद ऋषभ पंत वापस लौटे लेकिन टीम इसकी खुशी मना नहीं पाई। इतना ही नहीं इस मैच में कप्तान पंत से कुछ ऐसी गलती भी हुईं जो शायद दिल्ली पर भारी पड़ गईं। दिल्ली की टीम इस मैच में उन गलती और इशांत शर्मा की चोट के बाद मुश्किल में पड़ गई। पंजाब किंग्स ने यह मुकाबला सैम करन की 63 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट से जीत लिया।

https://x.com/IPL/status/1771529846457356692?s=20

ऋषभ पंत की कौन सी गलती पड़ी भारी?

दरअसल सबसे पहले ऋषभ पंत की चूक रही पृथ्वी शॉ को बल्लेबाजी के लिए टीम में नहीं शामिल करना। वह बतौर इम्पैक्ट सब भी टीम में नहीं थे। उसके बाद मुकेश कुमार जो इम्पैक्ट सब के ग्रुप का हिस्सा थे उन्हें भी टीम में शामिल नहीं करना। जब इशांत शर्मा मैच के बीच चोटिल हुए तो एक गेंदबाज की टीम को कमी खली। यह दिल्ली की हार का सबसे बड़ा कारण रहा।

खराब फील्डिंग भी रही कारण

पंत की स्ट्रेटजी में जहां कमी रही, वहीं दिल्ली की फील्डिंग भी काफी खराब रही। ट्रिस्टन स्ट्रब्स ने सैम करन का कैच छोड़ा। उसके बाद 19वें ओवर में डेविड वॉर्नर ने हरप्रीत बराड़ का कैच छोड़ दिया। इसके अलावा भी कई मिसफील्ड दिखीं। यही कारण रहा कि अंत में दिल्ली मैच को बचा नहीं पाई।

https://x.com/IPL/status/1771537819556520371?s=20

क्या रहा इस मैच का हाल?

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में दिल्ली ने 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। दिल्ली के लिए अंत में 10 गेंद पर 32 रन बनाकर अभिषेक पोरेल ने कमाल का प्रदर्शन किया। पंजाब के लिए हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को 2-2 सफलताएं मिलीं। जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। करन ने 63 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन 38 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत तक पहुंचाया।

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading