पंजाब नैशनल बैंक ने पर्यावरणीय स्थिरता के उद्देश्य से “प्रोजेक्ट पीएनबी पलाश” लांच किया एवं इसी परियोजना के तहत पीएनबी मंडल कार्यालय, भागलपुर ने दिनांक 29.08.2023 को सैंडिस कंपाउंड में वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस परियोजना को बैंक द्वारा 01 अगस्त 2023 से 31 मार्च 2024 तक मनाया जाएगा एवं इस परियोजना के तहत उर्जा एवं संसाधन संरक्षण, कागज कटौती, अपशिष्ट प्रबंधन, एवं सुव्यवस्थित डिजिटल प्रक्रियाओं जैसे उपायों के माध्यम से लागत बचत और परिचालन दक्षता को बढ़ावा मिलेगा।
भागलपुर मंडल में इस परियोजना की शुरुआत मंडल कार्यालय, भागलपुर के मंडल प्रमुख प्रभाष चन्द्र लाल ने अपने कर कमलों से वृक्षारोपण कर किया तदुपरांत अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम में सहभागिता किए। मंडल प्रमुख प्रभाष चन्द्र लाल जी ने अपने संबोधन में समस्त स्टाफ सदस्यों से अधिकाधिक पेड़ लगाने एवं उन्हें संरक्षित करने की अपील भी किए तथा इस अभियान के तहत बैंक के सभी स्टाफ सदस्यों को दो पेड़ लगाना है।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक जयंत, बिनय कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक संजीव सिंह, स्वेता सिंह, राकेश रंजन, प्रियंकित भारद्वाज, प्रबंधक पंकज कुमार ठाकुर, नुसरत जबीं, राजन साव, उप प्रबंधक राज कुमार, राकेश रौशन, आशीष कश्यप, राजीव रंजन, पिंटू शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।