Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पूर्णिया: दो हादसों में 6 युवकों की मौत

ByKumar Aditya

दिसम्बर 2, 2024
Accident scaled

रुपौली/बायसी (पूर्णिया)। पूर्णिया के रुपौली और डगरुआ में रविवार की शाम हुए सड़क हादसों में दो बाइक पर सवार छह युवकों की मौत हो गई। मृतकों में टीकापट्टी निवासी विशाल कुमार, जिम्मी राज उर्फ जिम्मी आनंद और रोहित कुमार व डगरुआ के चामुंआ गांव निवासी अरुण कुमार, अशोक कुमार और मो. सबीर आलम शामिल हैं।

पहली घटना शाम लगभग सात बजे टीकापट्टी-डुमरी मार्ग पर लंका टोला गांव के पास हुई। विशाल, जिम्मी व रोहित एक ही बाइक से जा रहे थे। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे साइन बोर्ड पोल से जा टकराई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

दूसरी घटना शाम लगभग साढ़े सात बजे डगरुआ के एनएच-31 रजवैली चौक के बंजारा पेट्रोल पंप के पास हुई। यहां भी एक ही बाइक से जा रहे अरुण, अशोक व सबीर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठा चालक वाहन लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि तीनों पूर्णिया से वापस आ रहे थे। अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *