पूर्णिया से निर्दलीय सांसद चुने गए पप्पू यादव का निधन मंगलवार, 17 सितंबर को हो गया। पप्पू यादव के पिता की तबियत बिगड़ने के बाद पिछले दिनों उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। लेकिन मंगलवार को उनका निधन हो गया।
मंगलवार (17 सितंबर) की सुबह करीब छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. पटना एम्स में वह भर्ती थे। इसकी जानकारी खुद पप्पू यादव ने दी है। पप्पू यादव ने अपने पिता के निधन पर दुख जताया है।उनके पिता चंद्र नारायण यादव (83 साल) पिछले दो वर्षों से बीमार थे।दो साल से चलना फिरना बंद था।
पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, “मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणा स्रोत, मेरे पथ प्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!”