Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पूर्णिया पुलिस ने 5 किलो 840 ग्राम सोने की बिस्कुट के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

ByRajkumar Raju

अगस्त 27, 2023
22 01 2021 gold smugling 21295201 233611735

पूर्णिया पुलिस ने शनिवार को 5 किलो 840 ग्राम सोने की बिस्कुट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद सोने पर यूएई का ब्रांड लगा है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ 53 लाख बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि सोने की खेप को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से पटना पहुंचाया जाना था। इसकी गुप्त सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम बायसी के दालकोला चेकपोस्ट के पास सघन जांच अभियान शुरू की। इसी दौरान तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से सोने की बिस्कुट बरामद किया गया।

महाराष्ट्र का रहने वाला है आरोपी

सोने की बिस्किट की तस्करी कर रहे युवक की पहचान महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मांगेडवेड़ा थाना के भालवनी निवाड़ी लहु सांवजी के बेटे सोमनाथ (22) के रूप में की गई है। सोमनाथ एक कुरियर कंपनी के लिए काम किया करता है।

चेकपोस्ट पर पुलिस कर रही थी चेकिंग

एसपी आमिर जावेद ने बताया कि बायसी थाना क्षेत्र के दालकोला चेकपोस्ट पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सिलीगुड़ी से आ रही बस की चेकिंग की गई, जिसमें एक युवक की संदिग्ध हरकत देखने पर पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी की तो युवक के पास से 50 सोने की बिस्कुट बरामद की। प्रत्येक बिस्कुट का वजन 116.80 ग्राम है, जिसकी कीमत 3 करोड़ 53 लाख है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पूछताछ में बताया कि एक कुरियर कंपनी के लिए काम करता है। सोने की खेप को पटना पहुंचाना था। हालांकि, इससे पहले ही इस युवक को सोने की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी ​​​​​​में किससे सोना लिया ​और पटना में कहां पहुंचाना था। इसकी जानकारी मिल गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *