भागलपुर। पूर्णिया जिले के रूपौली की रहने वाली 11वीं की छात्रा बरारी इलाके से लापता हो गई है। घटना को लेकर उसकी मां ने बरारी थाने में केस दर्ज कराया है।
महिला ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी एसएम कॉलेज रोड स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। 25 अक्टूबर को रोजाना की तरह ही सुबह वह ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी। वह लौटकर हॉस्टल नहीं आई। लापता छात्रा की मौसेरी बहन भी उसी हॉस्टल में रहती है। उसने ही उसके माता-पिता को कॉल कर बताया। यह भी बताया है कि उनकी बेटी रौशन नाम के शख्स से बात करती थी।