पूर्णिया : आज भागलपुर, नवगछिया पूर्णिया, कटिहार,अररिया किशनगंज के जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ पूर्णिया के सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ बैठक किया गया। माननीय केंद्रीय मंत्री ने सभी जिला के प्रमुख कार्यकर्ताओं को कार्यभार सौंपते हुए कहां की 18 अक्टूबर को भागलपुर, 19 अक्टूबर को कटिहार, 20 अक्टूबर को पूर्णिया, 21 अक्टूबर को अररिया और 22 अक्टूबर को किशनगंज में हिंदू जागरण यात्रा किया जाएगा।
जिसकी शुरुआत भागलपुर से की जायेगी। उन्होंने कहा कि भागलपुर के कार्यकर्ता जोश और उत्साह के साथ हिंदू जागरण यात्रा की तैयारी में लगे हुए हैं और हजारों की तादाद में सनातनी इस यात्रा में शामिल होंगे। जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन दक्षिण बिहार के प्रदेश महासचिव इंदु भूषण झा ने बताया कि कार्यक्रम को सर्वप्रथम भागलपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ साधु संतुओं एवं सनातन धर्मी के साथ लगभग एक किलोमीटर का पैदल यात्रा कर कार्यक्रम स्थल पर बड़ी जनसभा की जाएगी। जनसभा के उपरांत रथ, डीजे, बाजे ,घोडा ,ढोल ,नगाड़े के साथ यात्रा का प्रारंभ किया जाएगा।
फिर शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए यात्रा नवगछिया जीरोमाइल तक पहुंचेगी फिर वहां से नवगछिया के कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हो जाएंगे फिर निरंतर आगे का यात्रा चलते रहेगा समापन किशनगंज में किया जाएगा सभी जिलो के कार्यकर्ता तन मन से समर्पित भाव और हिंदू जागरण के लिए मंदिरों में ,पंचायत में, वार्डों में शहरों में, घूम-घूम कर इस यात्रा के प्रचार प्रसार में लग गए हैं आज के इस कार्यक्रम में माननीय मंत्री के साथ जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री कृष्ण मुरारी ने अपने कार्यकर्ताओं को कई ऐसे बातों को बताया जिससे यह यात्रा सफल और सुंदर होगा भागलपुर से इस बैठक में बिहार जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के संगठन मंत्री मनीष दास, दक्षिण बिहार महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनामिका ठाकुर, भागलपुर जिला के संरक्षक संतोष कुमार साह ,जिला अध्यक्ष चंदन कर्ण प्रदेश महिला विंग की संगठन मंत्री अंजना प्रकाश ,भागलपुर महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुनीता गोस्वामी, भागलपुर संगठन के सह संयोजक गोपीनाथ , राजा कुमार बैठक में शामिल हुए।