बिहार में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है. रात के दौरान हवा की गति शांत रहती है, जबकि दिन में 4 से 6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मंद पछुआ हवा चल रही है. हालांकि, आने वाले दिनों में हवा की दिशा और गति में बदलाव के कारण मौसम की स्थिति बदलने की संभावना है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार, दिवाली के बाद ठंडक दस्तक देने वाली है. लेकिन दिवाली की रात बिहार के कई जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर रूप से बढ़ गया. पटाखों के व्यापक इस्तेमाल और अन्य प्रदूषकों के कारण वायु गुणवत्ता (AQI) कई शहरों में खतरनाक स्तर पर दर्ज की गई.
दिवाली की रात करीब नौ बजे, जब लोग खूब पटाखे फोड़ने में व्यस्त थे उस समय बिहार के पूर्णिया जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सबसे अधिक 280 था. हाजीपुर का AQI 265, बेतिया का 243, और कटिहार का 211 रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा मुजफ्फरपुर का AQI 187, किशनगंज का 168, और पटना, भागलपुर, और बेगूसराय का AQI 150 दर्ज किया गया था. कुछ जिलों में वायु गुणवत्ता अपेक्षाकृत बेहतर रही, जिसमें मुंगेर का AQI 97, छपरा का 90, आरा का 57, सासाराम का 55, और बिहारशरीफ का 49 दर्ज किया गया.
रात 12 बजे यह था AQI
दीवाली की रात 12 बजे के बाद जब सभी लोग पटाखा फोड़ चुके थे, उसके बाद पूर्णिया का AQI 305 दर्ज किया गया जो बेहद खतरनाक स्थिति वाली है. इसके साथ ही हाजीपुर का AQI 288, बेतिया और अररिया का 240, कटिहार का 226, किशनगंज का 205, भागलपुर का AQI 180, मुंगेर का 133, बेगूसराय का 175, सहरसा का 167, बिहार शरीफ का 182, पटना का 173, हुआ का 131, आरा का 70, छपरा का 135, सासाराम का 71, बक्सर का 159, मुजफ्फरपुर 211 दर्ज किया गया.
अब होगा मौसम में बदलाव
वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार, उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही हवाओं के कारण मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इन शुष्क हवाओं की वजह से दिन में धूप रहने के बावजूद तापमान में गिरावट की संभावना है. इसके साथ ही, रात के न्यूनतम तापमान में भी कमी हो सकती है. इन हवाओं में नमी की कमी के कारण आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय नदी किनारे के क्षेत्रों में धुंध देखने को मिलेगा, जबकि ग्रामीण इलाकों में हल्का कुहासा रहने की संभावना है.
तापमान का अनुमान
नवंबर के पहले दिन बिहार का अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच और रात का न्यूनतम तापमान 20°C से 24°C के बीच रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा और शाम से लेकर अगली सुबह तक ठंडक महसूस होगी.