यूट्यूब पर इन दिनों एक बार फिर से खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक बहुत पुराना गाना खूब देखा और सुना जा रहा है. यह गाना करीब 9 साल पुराना है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी ने तहलका मचा दिया है. यही वजह है कि भोजपुरी गाना छतरी जल्दी लगावा ना ने यूट्यूब पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. आइए इस गाने के बारे में सबकुछ जानते हैं.
भोजपुरी गाना छतरी जल्दी लगावा ना में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की केमिस्ट्री इतनी दमदार है कि हर सीन में रोमांस का परफेक्ट तालमेल देखने को मिलता है. यह गाना (Chatri Jaldi Lagawa) भोजपुरी फिल्म इंतकाम (Intqaam) से लिया गया है, जो पहले से ही हिट है. इस गाने का वीडियो बहुत ही खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है. गाने के हर फ्रेम में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani and Khesari Lal Yadav) की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त है.
इस गाने (Chatri Jaldi Lagawa) का म्यूजिक हर उम्र के लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स ने गाने में जान डाल दी है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी इसे सुपरहिट बनाती है.
छतरी जल्दी लगावा ना (Chatri Jaldi Lagawa) गाने को खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली (Khesari Lal Yadav and Indu Sonali) ने गाया है. इसका लिरिक्स प्यारे लाल कवि ने लिखा है. जबकि, संगीत से अविनाश झा घुंघरू (Avinash jha ghunghroo) ने सजया है. इस गाने को यूट्यूब चैनल वेव म्यूजिक पर अपलोड किया गया है.