Ranchi : अचानक प्याज के दामों में गिरावट आ गई। प्याज के थोक दाम में 12 से 15 रुपये प्रति किलो में कमी आई है। राजधानी रांची की सबसे बड़ी मंडी पंडरा कृषि बाजार समिति में शुक्रवार को प्याज 35 रुपये किलो बिका। खुदरा प्याज बिक्री में भी कमी आने लगी है। प्याज की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने की खातिर केंद्र सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बाद से यह असर बाजारों में दिखने लगा है। उम्मीद है कि कल से प्याज में 15 रुपये से ज्यादा की कमी आ जायेगी।
झारखंड आलू प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद ने मीडिया को बताया कि भारत सरकार ने प्याज निर्यात की नीति में बदलाव किया है, वहीं, भारत सरकार की दो संस्थाएं नैफेड और NCCF ने हर बाजार में पर्याप्त मात्रा में प्याज का आयात किया है। जिसके चलते रांची के पंडरा बाजार में थोक में 48 रुपये प्रति किलो बिकने वाला प्याज आज 35 रुपये प्रति किलो बिकने लगा। पंडरा मंडी में कुल 400 टन प्याज में से 300 टन NAFED और NCCF द्वारा भेजा गया है। अफगानिस्तान से भी रोज 100 से 150 टन प्याज अमृतसर की मंडी में पहुंच रहा है। थोक प्याज विक्रेता मदन प्रसाद ने बताया कि प्याज की कीमत बढ़ने से इसकी मांग भी कम हो गयी है। आम जनता को राहत देने के लिए भारत सरकार के उपक्रम NCCF (राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ) ने राजधानी रांची के कई स्थानों पर सस्ते दर पर प्याज बेची। यहां प्याज 25 रुपये प्रति किलो की दर से बेची गई। प्रति ग्राहक को दो किलो प्याज दिया जा रहा है।