Success StoryMotivationTrending

10वीं में फेल होने वाला कासिम जिसने जूठी प्लेटें धोईं, मेहनत के दम पर आज बना ‘जज’

यूपी, संभल के 29 वर्षीय कासिम के करीबियों ने कभी ये सोचा भी नहीं होगा कि हलीम का ठेला लगाने वाले पिता का ये बेटा एक दिन जज बन जाएगा. इनके पिता ही नहीं बल्कि कुछ साल पहले तक खुद कासिम भी ठेला लगाकर हलीम बचने का काम करते थे. बचपन में पिता के ठेले पर गंदी प्लेटें धोने वाले कासिम ने अपनी मेहनत से कुछ ही सालो में अपना और अपने परिवार का वक्त बदल दिया. तमाम सघर्षो के बीच हार ना मानते हुए उन्होंने मेहनत की और अपने परिवार सहित पूरे संभल का नाम रोशन कर दिखाया.

ठेला लगाने वाले कासिम बने जज

b11bb8dc 0fb9 470c a4ac 6396e1c0b9c6 1693619931769 64f80a05a8b1f

ये कहानी संभल के नखासा थाना इलाके के रुकनुद्दीन सराय निवासी 29 वर्षीय मोहम्मद कासिम की है. जिहोंने यूपी लोक सेवा आयोग की ज्यूड‍िश‍ियल परीक्षा में बाजी मारकर 135 वी रैंक हासिल किया है. उनका परिणाम घोषित होने के बाद अब हर कोई उनके परिवार को बधाई दे रहा है. कभी ठेला लगाने वाले कासिम ने पीसीएस जे में 135 वी रैंक हासिल की और जज बन गए.

कुछ ऐसा रहा पढ़ाई का सफर

73a60278 203a 43a0 bbb3 9874106dadb8 1693619931765 64f80a20d0f11

अपनी इस संघर्ष भरी सफल यात्रा के बाते में उन्होंने आजतक को बताया कि, ‘उन्होंने सिविल जज की परीक्षा में 135 वी रैंक हासिल की है. उन्होंने गांव के ही सरकारी स्कूल से कक्षा 1 से 4 तक की पढ़ाई की. इसके बाद वह कक्षा 4 से कक्षा 6 तक वारसी जूनियर हाई स्कूल में पढे. 7वीं से 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने जेड यू इंटर कॉलेज में की. साल 2008 में कक्षा 10 में वह एक बार फेल भी हुए. 2011 तक कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद वह अलीगढ़ चले गए.

23b9cd9c ba27 41ac a501 95b7311ed979 1693619931765 64f80ca40aea3

उन्होंने आगे बताया कि, उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बीए में दाखिला लिया.बीए की पढ़ाई के दौरान ही तैयारी करते हुए उन्होंने 2014 में बीए एलएलबी का एग्जाम क्वालिफाइड किया और एएमयू लॉ फैकल्टी को ज्वाइन किया. 5 साल तक बीए एलएलबी करने के बाद 2019 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एलएलएम एग्जाम में ऑल इंडिया वन रैंक हासिल की. साल 2021 में एलएलएम करने के बाद यूजीसी नेट क्वालीफाई किया. इसके बाद उनकी दो यूनिवर्सिटी में जॉइनिंग हुई. इसी दौरान उन्होंने पीसीएस जे रिजल्ट में 135 रैंक हासिल कर ली.

ठेले पर प्लेटें धोईं

whatsapp image 2023 09 05 at 40240 pm 64f80a43cfa2c

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, कासिम के पिता रोड किनारे ठेला लगाते हैं. उन्होंने मेहनत से कासिम को पढ़ाया. उन्हें इस बात का हमेशा से यकीन था कि कासिम पढ़ जाएंगे तो घर परिवार के साथ ही आसपास की भी सूरत बदलेगी क्योंकि इलाका शिक्षा में काफी पिछड़ा हुआ है. कासिम ने बताया कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई के दौरान वो स्कूल से भाग कर अधिकतर समय पिता के ठेले पर बिताते थे. वहां वह प्लेट धोकर उनका हाथ बटाते थे. जूठी प्लेटें धोने ने बाद उन्होंने हलीम बेचने का काम भी शुरू किया. 2007-08 से उन्होंने अपना ठेला लगाना शुरू कर दिया था. वह पेट्रोल पंप के आगे हलीम बेचते थे. 2012 में उनका सलेक्शन हो जाने के बाद वह ये काम छोड़कर अलीगढ़ चले गए .

मां ने हमेशा हौसला बढ़ाया

Screenshot 2023 09 06 at 10 39 29 a1 sixteen ninejpg AVIF Image 948 533

कासिम का कहना है कि उनका परिवार उनके साथ हमेशा खड़ा रहा. वह जब ठेला लगाते थे तब भी उनका पूरा परिवार उन्हें मोटिवेट करता था. सबसे ज्यादा उनकी मां ने उन्हें प्रोत्साहित किया. उन्होंने हमेशा कासिम को ये यकीन दिलाया कि अगर वह पढ़ेंगे तो उनका सलेक्शन जरूर होगा. कासिम ये बात सोच कर हमेशा बहुत डरते थे कि उनकी मां ने उनसे इतनी ज्यादा उम्मीद लगा है लेकिन अगर उनका सेलेक्शन नही हुआ तो कहीं उनकी मां को कुछ हो न जाए. लेकिन अब कासिम खुश हैं उनकी दुआओं का ही असर है कि आज वह जज बन गए हैं.

आज पिता को है गर्व

72e84b35 b78c 4150 bf1f f2d9e8e34352 1693619931770 64f80a8b3fe14

कासिम के पिता बलि मोहम्मद का कहना है कि वह हमेशा से चाहते थे कि उनका बेटा देश की सेवा करे. उन्होंने ठेला लगा कर अपने बेटे को पढ़ाया क्योंकि कासिम को पढ़ने का शौक था और उनके पिता को उन्हें पढ़ाने का शौक था. अब वह ये देख कर खुश हैं कि उनका बेटा देश की सेवा करेगा और ईमानदारी से इंसाफ करेगा. उन्होंने बताया कि कासिम जब भी ठेले पर जाते थे तो प्लेट धो कर उनकी मदद करते थे.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी