AC चलाकर कुंभकर्ण की नींद सोया झोलाछाप डाॅक्टर, ठंड लगने से 2 नवजातों की हुई मौत

GridArt 20230926 131253684

उत्तर प्रदेश के शामली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक झोलाछाप डाॅक्टर की लापरवाही से 2 नवजातों की मौत हो गई। हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि क्लीनिक अवैध था। घटना रविवार की है।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार शामली के कैराना स्थित मोहल्ला आर्यपुरी देवी मंदिर में अवैध क्लिनिक में दो नवजातों की मौत हो गई। दोनों शिशुओं की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बता दें कि कैराना के बसेड़ा गांव निवासी नाजिम की पत्नी और कैराना के ही बिजलीघर निवासी ताहिर की पत्नी एक दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक-एक बेटे को जन्म दिया। अचानक दोनों ही शिशुओं की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसे क्लिनिक में भर्ती कराया।

जांच में क्लिनिक निकला अवैध

क्लिनिक के डाॅक्टर ने दोनों की तबीयत खराब होने के चलते क्रिटिकल वार्ड में भर्ती किया। दोनों को मशीन पर रखा गया। इस दौरान रात को ड्यूटी पर तैनात पंखे और एसी चलाकर सो गया। इसके बाद ठंड से दोनों नवजातों की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने क्लिनिक में जमकर हंगामा काटा। इसके बाद किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने सीसीटीवी की जांच पड़ताल की। जांच में सामने आया कि क्लिनिक के बाहर लगे बोर्ड पर रजिस्ट्रेशन नंबर गायब था। इस पर पुलिस ने इसकी सूचना सीएमओ को दी। मामले में एसीएमओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि पहले भी क्लिनिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। यह क्लिनिक अवैध था।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts