Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

क्वाड किसी भी देश के खिलाफ नहीं : नरेंद्र मोदी

ByKumar Aditya

सितम्बर 23, 2024
20240922 235358 jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात क्वाड शिखर सम्मेलन में किसी देश का नाम लिए बिना कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हम सभी नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, संप्रभुता का सम्मान, क्षेत्रीय अखंडता और सभी मुद्दों का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान करने के समर्थन में हैं।

इसके साथ ही उन्होंने स्वतंत्र, खुला, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत को क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) की प्राथमिकता बताई।

चीन पर निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान से परोक्ष रूप से चीन पर निशाना साधा। चीन का दक्षिण चीन सागर और पूर्वी चीन सागर में कई देशों से विवाद है। चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपनी संप्रभुता का दावा करता है। वियतनाम, मलेशिया, फिलीपीन, ब्रुनेई और ताइवान भी इस पर अपना दावा करते हैं।