EducationMunger

मुंगेर के सरकारी स्कूलों में संस्कृत की परीक्षा में पूछे गये इस्लाम पर सवाल, खड़ा हो गया विवाद

बिहार में शिक्षा विभाग हर रोज नया विवाद खड़ा कर रहा है. अब स्कूली बच्चों से परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे गये हैं, जिस पर विवाद उठ खड़ा हुआ है. सरकारी स्कूलों में संस्कृत की परीक्षा में इस्लाम यानि मुसलमानों से संबंधित पूरे 10 सवाल पूछे गये.

मुंगेर में स्कूली बच्चों से पूछे गये सवाल

दरअसल शिक्षा विभाग में केके पाठक के एक्शन में आने के बाद कई तरह के प्रयोग किये जा रहे हैं. शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की हर महीने परीक्षा लेने का आदेश जारी कर रखा है. इसके तहत ही मुंगेर में अक्टूबर माह की नौवीं कक्षा परीक्षा ली जा रही है. गुरुवार को बच्चों ने संस्कृत की परीक्षा दी. नौंवी क्लास की संस्कृत की परीक्षा में इस्लाम से संबंधित पूरे 10 सवाल पूछे गये. देखिये संस्कृत की परीक्षा में कौन कौन से सवाल पूछे गये.

1.    ‘इफ्तार’ क्या होता है?

2.    रोजा किस समय खोला जाता है ? क्या देखकर खोला जाता है ?

3.    फितरा किसे कहते हैं ?

4.    ईद में क्या क्या पकवान बनता है ?

5.    ईद कैसा पर्व है ?

6.    जकात किसे कहा जाता है?

7.    मुसलमानों का सर्वोत्तम पर्व कौन है?

8.    ईद में कौन सा पकवान प्रसिद्ध है?

9.    ईद में क्या-क्या होता है?

10.    ईद पर्व क्या संदेश देता है?

संस्कृत की परीक्षा में इस्लाम पर सवाल पूछे जाने पर सवाल उठे रहे हैं. मुंगेर से बीजेपी के विधायक प्रणव कुमार ने कहा है कि बिहार सरकार छात्रों के भविष्य साथ खिलवाड़ कर रही है. हिन्दू धर्म और संस्कृति को बिगड़ने की कोशिश की जा रही है. विधायक ने कहा है कि वे इस मामले को विधानसभा में उठायेंगे. उधर, शिक्षा विभाग ने कहा है कि सारे सवाल सिलेबस के मुताबिक ही पूछे गये हैं. संस्कृत के सिलेबस में ईद महोत्सव पाठ शामिल है. उससे ही सवाल पूछे गये हैं.

NewsDeatils1d5a79c322394a77b17f0b994870afdb699

NewsDeatils0e997c01679b43dcb8317735f6e3ebe6700


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी