देश के पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाके अब ठंड से कांप रहे हैं. समूचा उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर की चपेट में हैं. बिहार में भी बर्फीली हवाओं और कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. पछुआ हवा व घने कोहरे ने कई दिनो से कपकपी बढ़ा दी है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आज पूरे बिहार में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा तीन जिलों में शीत दिवस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
बक्सर, छपरा और कैमूर में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मौसम विभाग के द्वारा सुपौल ,अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा में घना से अत्यंत घना कुहासा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पटना, वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेगूसराय ,भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, गया, नवादा, अरवल, भोजपुर, गोपालगंज, औरंगाबाद, रोहतास, सिवान, समस्तीपुर, नालंदा, लखीसराय में मध्यम से घना कुहासा का अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना भी जताई है.
पिछले 24 घंटे में छपरा सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 07.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पटना में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बढ़ती ठंड को लेकर बांका जिला मुख्यालय व शहरी क्षेत्रो में अलाव का व्यवस्था की गई है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी कोई सुविधा देखने को नहीं मिल रही है. सीवान में चाय की बिक्री बढ़ गई है. चाय दुकानदार ने बताया कि कड़ाके की ठंड की वजह से चाय की मांग बढ़ गई है. गया में कोहरे की चादर देखने को मिल रही है. कुहासे और कड़के की ठंड के बीच भी भगवान बुद्ध के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ में कोई कमी नहीं आई है.