Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुनील सिंह की सदस्यता रद्द होने पर भड़कीं राबड़ी देवी, कह दी ये बड़ी बात

BySumit ZaaDav

जुलाई 26, 2024
Rabri devi

आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह की विधान परिषद की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर अपनी भड़ास निकाली है. शुक्रवार (26 जुलाई) को सदस्यता रद्द किए जाने के बाद राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में सरकार नहीं है. तानाशाह की सरकार है. माफिया सरकार है. गुंडा सरकार है।

राबड़ी देवी ने कहा कि यह काला अध्याय है. लोकतंत्र की हत्या हुई है. इतिहास लिखा जाएगा. नई-नई परंपरा और नया-नया कानून ला रहे हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि हम लोग तो बिहार की जनता के लिए ही ना आवाज उठा रहे थे. कहीं विकास नहीं हो रहा है. ना कोई बहाली हो रही है. बहाली होती है तो एक जाति के लोग रहते हैं. सिर्फ नालंदा जिले की बहाली होती है।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि कुछ दिन ये लोग नहीं थे सरकार में तो कैसे ये लोग वेल में आकर हंगामा करते थे. वेल में आकर दिन-रात ये लोग खड़ा रहते थे. हल्ला करते थे. सदन को चलने नहीं दिया जाता था. ये सब ये लोग भूल गए हैं. हम मांग करेंगे कि कानून लाइए कि कोई पार्टी वेल में नहीं जाएगा. कोई तख्ती लेकर खड़ा नहीं होगा. माइक से जो बोलना होगा बोलेगा. ये लोग तो बोलने का मौका भी नहीं देता है।