बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने गृह मंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि हम तो चाहते है की अमित शाह और एजेंसी रोज़ रोज़ मेरे घर में रेड मारे…. उन्होंने बताया कि किसी जांच एजेंसी को मेरे घर से कुछ भी मिलने वाला नहीं है।
राबड़ी देवी ने कहा कि अमित शाह ने जाति आधारित गणना को लेकर यादव और मुस्लिमों की आबादी बढ़ने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि अगर केंद्र सरकार को हिम्मत है तो पूरे देश में जाति आधारित गणना कराये । उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की मानसिकता है कि बैकवार्ड जाति के लोग आगे नहीं बढ़े।