पाटलिपुत्र में राबड़ी देवी ने शुरू किया प्रचार अभियान, रोहिणी आचार्य भी अपनी बहन मीसा भारती के लिए मांगेंगी वोट

GridArt 20240523 153029641

लोकसभा चुनाव 2024 में राजद सुप्रीमो लालू यादव की दो बेटियां इसबार मैदान में उतरी हैं. सारण से रोहिणी आचार्य को आरजेडी ने उम्मीदवार बनाया है जबकि पाटलिपुत्र संसदीय सीट से लालू यादव ने अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती को फिर एकबार उतारा है. सारण में मतदान संपन्न होने के बाद अब लालू परिवार पाटलिपुत्र सीट पर वोटरों को गोलबंद करने के लिए चुनाव प्रचार में जोर लगा रहा है. मीसा भारती की मां पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने पाटलिपुत्र में अपनी बेटी मीसा भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान गुरुवार को शुरू कर दिया।

राबड़ी देवी का प्रचार अभियान शुरू

राबड़ी देवी तय कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के फुलवारीशरीफ प्रखंड पहुंचीं. जहां लोगों से उन्होंने मुलाकात की. जनता के बीच जाकर राबड़ी देवी ने महागठबंधन की ओर से मैदान में उतारी गयीं आरजेडी की प्रत्याशी अपनी बेटी मीसा भारती को वोट देने की अपील की।

रामकृपाल यादव से सीधी टक्कर की संभावना

बता दें कि प्रखंड अंतर्गत 70 फीट से बल्लमीचक तक जनसंपर्क अभियान और रोड शो का कार्यक्रम पहले से तय किया गया था. राबड़ी देवी ने यहां आकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की. बताते चलें कि मीसा भारती की सीधी टक्कर यहां भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव से होने की संभावना है, जो हैट्रिक जीत के लिए यहां जोर लगा रहे हैं।

फुलवारीशरीफ में मीसा भारती के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ

पाटलिपुत्र में प्रत्याशी मीसा भारती लगातार जनसंपर्क कर रही हैं. लोगों से मुलाकात करके उन्हें महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं. वहीं राबड़ी देवी के आने से अब राजद कार्यकर्ताओं का उत्साह और अधिक देखा जा रहा है.बता दें कि बुधवार को फुलवारीशरीफ में मीसा भारती के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया है. राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक समेत कई विधायक व दिग्गज नेता इस दौरान मौके पर उपस्थित थे।

रोहिणी आचार्य भी आकर मीसा के लिए मांगेंगी वोट

इससे पहले बुधवार को फुलवारीशरीफ में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी डॉक्टर मीसा भारती को चुनाव जिताने के बारे में रणनीतियों पर चर्चा की थी और उन्हें कई दिशा निर्देश दिये गये थे. साथ ही साथ कार्यकर्ताओं का फीडबैक भी नेताओं ने लिया है. राजद नेताओं ने बताया कि फुलवारीशरीफ के परसा बाजार से कई इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का रोड व जनसंपर्क शुरू होगा व मसौढ़ी व धनरूआ इलाके में रोहिणी आचार्य अपनी बड़ी बहन पाटलिपुत्र प्रत्याशी डॉक्टर मिश्रा भारती के लिए वोट मांगने पहुंचेंगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.