Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राबड़ी देवी का बड़ा बयान, कहा- ‘बीजेपी की सरकार कराती है हत्या’

BySumit ZaaDav

जुलाई 14, 2023
GridArt 20230714 140158887

बिहार के पटना में लाठीचार्ज के दौरान कथित पिटाई से बीजेपी नेता की मौत के विरोध में बीजेपी शुक्रवार को काला दिवस मना रही है. कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन करते दिखे. सदन में लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी के हंगामे के कारण कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से जब पूछा गया कि बीजेपी महागठबंधन सरकार पर लाठीचार्ज का आरोप लगा रही है तो वह बिफर पड़ीं.राबड़ी देवी ने उल्टे बीजेपी पर ही आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार हत्या कराती है. उन्होंने यह बातें शुक्रवार को विधान परिषद के पोर्टिको में कही।

GridArt 20230714 140158887

दरअसल शुक्रवार को सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने आईं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से जब यह पूछा गया कि बीजेपी यह आरोप लगा रही है कि लाठीचार्ज कराया गया है, इसपर राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी की सरकार हत्या कराती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *