बिहार के पटना में लाठीचार्ज के दौरान कथित पिटाई से बीजेपी नेता की मौत के विरोध में बीजेपी शुक्रवार को काला दिवस मना रही है. कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन करते दिखे. सदन में लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी के हंगामे के कारण कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से जब पूछा गया कि बीजेपी महागठबंधन सरकार पर लाठीचार्ज का आरोप लगा रही है तो वह बिफर पड़ीं.राबड़ी देवी ने उल्टे बीजेपी पर ही आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार हत्या कराती है. उन्होंने यह बातें शुक्रवार को विधान परिषद के पोर्टिको में कही।
दरअसल शुक्रवार को सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने आईं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से जब यह पूछा गया कि बीजेपी यह आरोप लगा रही है कि लाठीचार्ज कराया गया है, इसपर राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी की सरकार हत्या कराती है।