Rachin Ravindra ने विराट कोहली को पछाड़ा, World Cup में कर दिया बड़ा कारनामा

GridArt 20231104 141510550

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 35वां मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पहले ही ओवर से धुआंधार पारी खेलनी शुरू कर दी। न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र का बल्ला आज एक बार फिर से बरसा है। रचिन रवींद्र इस विश्व कप शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रचिन रवींद्र ने 108 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8b888da4-9cc8-4263-a8c7-7cf4617ef0ad&ig_mid=8AAFC91F-3B8B-4191-875E-E8B6D5C1070B

रचिन ने कोहली को पछाड़ा

रचिन रविंद्र ने आज पाकिस्तान के खिलाफ इस विश्व का तीसरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने इस विश्व कप का 5वां फिफ्टी प्लस स्कोर कर दिया है। उन्होंने करीब-करीब सभी टीमों के खिलाफ रचिन ने रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद उन्होंने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने इस विश्व कप अभी तक 442 रन बनाए हैं। वहीं, रचिन रविंद्र ने कोहली को पीछे करते हुए 523 रन बना दिए हैं। हालांकि रचिन ने 8 मैचों में 523 रन बनाए हैं, जबकि कोहली ने अभी 7 मैच ही खेले हैं।

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=79356107-73b4-4be5-ae9f-e71e29562b0f&ig_mid=A316E20C-43D4-4481-A3D0-12A50112BE52

अब तीसरे स्थान पर विराट कोहली

इस पारी के साथ ही रचिन इस विश्व कप सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अभी तक खेले गए 7 मैचों में 545 रन बनाए हैं। रचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए कोहली को पीछे कर दिया है और दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.