वंदे भारत का रैक 14 को पहुंचेगा भागलपुर

Vande Bharat

वंदे भारत ट्रेन के उद्धाटन समारोह को लेकर भागलपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या छह पर तैयारी शुरू कर दी गई है। मंच की मापी ले गई है। गुरुवार से मंच बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। भागलपुर से हावड़ा तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक 14 सितंबर को भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंच जायेगा।

भागलपुर आने के बाद 15 सितंबर जिस दिन इस ट्रेन का उद्घाटन किया जायेगा उसके एक दिन पहले 14 सितंबर को ट्रेन का ट्रायल किया जायेगा। ट्रायल में इस ट्रेन को रामपुरहाट स्टेशन तक चलाया जायेगा। रेल सूत्रों की मानें तो ट्रायल में मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के अलावा मालदा डिवीजन की टीम व भागलपुर के कई रेल अधिकारी भी रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार के नेतृत्व में बाराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा और नोनीहाट स्टेशन तक मुआयना किया गया है। इस आशय की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को सुपुर्द किया गया है। एक सौ की संख्या में फोर्स की तैनाती की जाएगी। भागलपुर आरपीएफ के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर एक आरपीएफ पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी। इससे संबंधित जानकारी मालदा मंडल के अधिकारियों द्वारा ली जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है, कई स्टेशनों का जायजा लिया गया है। आवश्यक बलों की तैनाती रहेगी।

कार्यक्रम के लिए एक सौ स्कूली बच्चों को दिया जाएगा पास

उद्धाटन के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। करीब एक सौ स्कूली बच्चों को रेलवे द्वारा पास दिया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर के कई स्कूलों के मालिक से संपर्क कर उन्हें आमंत्रण भी दिया जा रहा है। स्थानीय एमपी, एमएसए के अलावा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को भी निमंत्रण भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। उद्धाटन के दौरान किसी भी तरह की कोई नाराजगी नही रहे, इसको लेकर भागलपुर जंक्शन के प्रभारी एसएस के द्वारा आमंत्रण कार्ड देने के लिए सूची तैयार की जा रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.