पटना: जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह को प्रवर्तन निदेशाल ने गिरफ्तार कर पटना के एमपीएलए कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि आय से अधिक मामले में राधाचरण साह को ईडी ने गिरफ्तार किया था.
जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह के वकील ने कोर्ट को बताया कि उनके सीने में दर्द है. उन्हें इलाज की जरूरत है. राधाचरण के वकील की इस दलील का ईडी के वकील ने विरोध नहीं किया. फिलहाल राधाचरण साह को बेऊर जेल में भेजा गया है. कोर्ट ने राधाचरण साह को मेडिकल वार्ड में रखने का निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि टैक्स चोरी के मामले में बुधवार की शाम को प्रवर्तन निदेशालय ने जेडीयू के विधान पार्षद राधाचरण साह को आरा से गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी बिहार में सियासी तूफान छिड़ गया है. बीजेपी उनके कर्मों की करतूत करार दे रही है तो वहीं जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी ने ईडी और सीबीआई की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए कार्रवाई पर ही उंगली उठाई है. INDIA गठबंधन ने कहा कि बीजेपी के भ्रष्ट नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं करती.